नोएडा: सेक्टर-31 के निठारी गांव में दो मंजिला इमारत गिरी, दो बच्चे घायल

Views 35

Noida: many feared trapped after two storey building collapsed in Nithari village Sector 31.

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में दो मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। घटना सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव में हुई है। इस हादसे में पांच बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, वहीं कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और मलबे में फंसे हुए लोगों को निकालने की कवायद जारी है।

हादसा नोएडा के सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव का है। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले ही दो मंजिला बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था और बिल्डिंग को गिराया जा रहा था। इसी दौरान अचानक ही कुछ बच्चे इसकी चपेट में आ गए। फिलहाल पांच बच्चे हादसे में घायल हुए हैं। वहीं लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच राहत और बचाव का जारी है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस टीम भी मौजूद है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS