Bank robbery video shared by police to trace culprits in Sultanpur
सुल्तानपुर। सोशल मीडिया पर पुलिस ने बैंक रॉबरी का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल किया है। फिल्मों में अब तक जो तस्वीर लोगों ने देखी होगी वैसी तस्वीर वायरल वीडियो में देखने को मिली। रॉबरी करने पहुंचे तीन बदमाशों का सरगना कुर्ता-पैजामा पहन हाथ में तमंचा लिए बैंक लूटने पहुंच गया। हालांकि पहचान छुपाने के लिए तीनों ने मफलर से मुंह को छिपाए रखा था।