कर्नाटक में सियासी नाटक जारी है. आज बैंगलुरु में कांग्रेस की एक अहम बैठक होनी है. आज कांग्रेस नेता डी शिवकुमार मुंबई भी जा सकते हैं. शिवकुमार मुंबई में बागी कांग्रेस विधायकों से मिलेंगे. वहीं दिल्ली से सटे गुड़गावं में बीजेपी विधायक ठहरे हुए हैं. कल दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद बीजेपी दावा कर रही है कि अभी और विधायक अलग होंगे. कल भी कांग्रेस की कोर कमेटी की कई घंटे तक बैठक चली. बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे बोले कि ये सब बीजेपी की साजिश है. कर्नाटक में हमारी सरकार मजबूत है. वहीं येदियुरप्पा ने विधायकों की बैठक बुलाते हुए दावा किया कि जल्द ही खुशखबरी मिलेगी.