बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे के बाद तेंदुआ एकवनही उर्फ भागवतपुर निवासी इशहाक के घर में घुस गया परिवारीजनों ने उसे देखकर शोर मचाया ग्रामीणों ने हल्ला मचाते हुए तेंदुआ को दौड़ाया तो वह अपनी जान बचाकर भागते समय गांव के ही नौमी यादव के शौचालय के लिए खोदे गये गड्ढे में जा गिरा
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-leopard-entered-in-mob-while-running-away-in-kushinagar-2364842.html