आज की बहस का मुद्दा है कि क्या आगामी लोकसभा चुनाव में भी विकास का गुजरात मॉडल चलेगा? आज बहस इस विषय पर इसलिए हो रही है कि क्योंकि पीएम मोदी आज से गुजरात दौरे पर हैं. पीएम वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी ने इस समिट की शुरुआत की थी जिसमें देश-विदेश के बड़े कारोबारी शामिल होते थे और गुजरात में निवेश करते थे. आज भी पांच देशों के प्रमुख, 30 हजार से ज्यादा नेशनल औऱ इंटरनेशनल प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और मोदी ने गुजरात के इसी विकास के मॉडल को देश के सामने रखा था. जनता ने मोदी के गुजरात मॉडल पर भरोसा भी किया, हालांकि विपक्ष मोदी के विकास के इस मॉडल पर सवाल उठाते रहे हैं. उनका कहना है कि ये मीडिया इवेंट ज्यादा है. अब सवाल ये है कि क्या गुजरात का ये मॉडल अगले लोकसभा चुनाव में मुद्दा होगा.