गुड़म्बा के पैकरामऊ इलाके में अवैध रूप से संचालित प्लाईवुड फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह एक मजदूर की मौत हो गई। आरोप है कि फैक्ट्री मालिक दो महीने पहले खराब हो चुकी मशीनों पर मजदूरों से जबरन काम करवा रहा था। इसी मशीन की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई। वहीं मृतक की मां को इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के पांव पकड़ कर गिड़गिड़ाना पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की।