लोकसभा चुनाव मोदी बनाम विपक्ष होने जा रहा है। कल हिंद महासागर के दो हिस्सों से विपक्ष और मोदी ने चुनावी युद्ध का शंखनाद भी कर दिया। बंगाल की खाड़ी के पास कोलकाता में जहां ममता बनर्जी के मंच पर विपक्षी दलों के नेताओं का मजमा था, वहीं अरब सागर के पास दमन-दीव के सिलवासा में मोदी ने विपक्षी एकता पर सीधा हमला बोला।