हर्रावाला में गढ़ जन मंच समिति के कार्यक्रम के दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति को सम्मानित किया वहीं पति के शहीद होने के बाद अपने परिवार की उपेक्षा किए जाने पर जमकर दिल का गुबार निकाला इसके बाद बेटी लावण्या ने एक कविता सुनानी शुरू की और सभी लोग कविता सुन भावुक हो गए