हाथों में बंदूक लेकर घोड़ी पर सवार होकर निकली दुल्हन, पूरा शहर जमकर नाचा

Views 29

ndore Bride Take the gun in hands at Pre Wedding ceremony

Indore News, इंदौर। शादी को यादगार बनाने के लिए दुल्हन का बुलेट पर सवार होकर आना या दूल्हे का हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचने के मामले तो आपने खूब सुने और देखें होंगे, मगर मामला थोड़ा अनूठा है। इसमें दुल्हन न केवल घोड़ी पर सवार होकर पूरे शहर में घूमी बल्कि हाथों में बंदूक भी थामी। यह शादी मध्यप्रदेश के इंदौर में हो रही है।

दरअसल, इंदौर ​के परदेशीपुरा निवासी अशोक शर्मा की बेटी पूजा की 23 जनवरी को शादी है। शादी से पहले पूजा ने अपने माता-पिता से शादी को यादगार बनाने की ख्वाहिश जताई थी। दुल्हन यह इच्छा पूरी करने के लिए मंगलवार रात को उसकी शहर में सबसे अनूठी बिंदौरी निकाली गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS