Blast in illegal crackers factory in Rampur
रामपुर। उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के थाना स्वार क्षेत्र में आतिशबाजी की सामग्री में विस्फोट होने से कई मकान जमींदोज़ हो गये और एक व्यक्ति की मौत हो गई। गांव चक स्वार में घर में रखी आतिशबाजी की सामग्री में अचानक विस्फोट होने से एक घर का लिंटर ध्वस्त हो गया। देखते ही देखते आसपास के दो अन्य मकान भी धमाकों से मलबे में तब्दील हो गये।