अनूठा देशप्रेमः शरीर पर बनवाए 600 से ज्‍यादा महापुरुषों-शहीदों के नाम का टैटू

Views 4

man tattooed martyrs photo and names on his whole body

गोरखपुर। देशप्रेम का जज्‍बा हर किसी के दिल में होता है। खासकर युवा देश की खातिर अपनी जान तक की बाजी लगाने को तैयार रहते हैं। ऐसे में युवा सेना से लेकर पुलिसिंग की ओर आकर्षित भी होते हैं, लेकिन 31 साल के एक युवा ने देशप्रेम के जज्‍बे से ओत-प्रोत होकर अपने शरीर पर 600 से अधिक महापुरुषों और शहीदों का नाम और फोटो का टैटू पूरे शरीर में गुदवा लिया है। ऐसा देशप्रेम का जज्‍बा शायद ही कहीं देखने को मिलेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS