Rohit Sharma and Shikhar Dhawan are off to a flying start after India won the toss and skipper Virat Kohli opted to bat first in the second ODI. The Indian team remain unchanged for this clash. India are 1-0 up in the five-match series.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार यानी की 26 जनवरी को माउंट माउनगुई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है, टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 100 रन के आंकड़े को भी छू लिया है, टॉस जीतने के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि इस मैदान के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है। इस मैच में टीम इंडिया बिना बदलाव के उतरी है।
#IndiaVsNewZealand #2ndODI #RohitSharma #ShikharDhawan