शादी में पंडित कर रहा था फेरे कराने का इंतजार, दूल्हा—दुल्हन पहुंच गए पुलिस थाने

Views 2

ratlam bride groom reached police station for breakup

रतलाम। यह शादी एनवक्त पर टूट गई। पंडित फेरे करवाने का इंतजार कर रहा था और इंजीनियर दूल्हा व श्रम विभाग में अधिकारी दुल्हन अपने—अपने परिजनों को लेकर पुलिस थाने पहुंच गए। चौंका देने वाला यह मामला मध्यप्रदेश के रतलाम का है।

दूल्हे पक्ष का आरोप है कि बात दुल्हन के सिर पर घुंघट रखने को लेकर कहने पर बिगड़ी। वहीं, दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष पर दस लाख रुपए के दहेज मांगने का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष करीब तीन घंटे तक पुलिस थाने में हंगामा करते रहे। फिर आपसी सहमति से शादी रद्द करके अपने अपने घर चले गए।

रतलाम सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने बताया कि इंदौर निवासी इंजीनियर दूल्हे वल्लभ पंचौली व झाबुआ जिले में श्रम विभाग की अधिकारी रतलाम निवासी वर्षा की शादी थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS