आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने एक चुनावी रैली में अपने भतीजे अखिलेश और मायावती पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अखिलेश और मायावती को धोखेबाज़ बताया और एसपी-बीएसपी के गठबंधन को धोखेबाजों का गठबंधन बताया. इस दौरान उन्होंने फिरोज़ाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया. फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी के टिकट से राम गोपाल के बेटे अक्षय यादव चुनाव लड़ते हैं. तो इस ऐलान को समाजवादी परिवार में मचे घमासान से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.