India Vs New Zealand 3rd ODI: MS Dhoni missed out 3rd ODI due to hamstring injury| वनइंडिया हिंदी

Views 513

Former skipper Mahendra Singh Dhoni missed out of Monday's third ODI against New Zealand with a hamstring injury, making it only the third occasion when the veteran stumper was forced out of the playing XI.At 37, Dhoni has been one of the fittest Indian cricketers of the current generation and it's not very often that fans see an Indian team sans Dhoni in white-ball cricket.Interestingly, this is only the third time the veteran wicketkeeper-batsman has missed out with an injury.

#IndiaVsNewZealand #3rdODI #MSDhoniinjured

शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी चोटिल होने के चलते भारत और न्यू जीलैंड के बीच हो रहे तीसरे वनडे मैच में नहीं खेल रहे। उन्हें पैर की नसों में खिंचाव की शिकायत है, जिसके चलते उनकी जगह दिनेश कार्तिक टीम के लिए विकेटकीपिंग करेंगे। हालांकि, बल्लेबाज के तौर पर टीम को धोनी की कमी जरूर खलेगी।तीसरे वनडे से पहले ऐसा मौका 6 साल पहले 2013 में आया था। तब वेस्ट इंडीज में हुई त्रिकोणीय श्रंखला के तीन मैचों से धोनी बाहर हुए थे। तब भी उनको नसों में खिंचाव की ही समस्या थी। इससे पहले 2007 में धोनी आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे मैचों से बाहर हुए थे। तब उन्हें वायरल बुखार हुआ था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS