उत्तराखंड से लेकर कश्मीर तक पहाड़ों पर बर्फबारी का कहर जारी है. लगातार हो रही भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने चारों तरफ कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. माइनस में पहुंचे पारे से जहां एक तरफ सैलानी खुश हैं तो दूसरी तरफ स्थानीय लोगों की मुसीबत बढ़ गई है.ये तस्वीरें हैं उत्तराखंड के धनौल्टी की. लगातार 5 दिनों से बर्फबारी से पूरे इलाके में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. जहां देखो वहां बर्फ ही बर्फ.