Those of us who suffer the excruciating symptoms of sinusitis during spring know that the condition is associated with pollen allergies and weather changes. There are people, however, who suffer from sinusitis all year round, and many of them find that their symptoms are actually worse during winter. There are several factors that can aggravate sinus infections during the winter months.
#Sinus #Cold #healthcare
सर्दी के मौसम में अक्सर आप लोंगो को खांसते- छींकते देखते होंगे, क्योंकि इस मौसम में सर्दी- जुकाम जल्दी होता है। ऐसे में गले में खराश, दर्द होना नाक बहना, आदि आम समस्याएं होती हैं। जिसे आप थोड़ा बहुत घरेलू इलाज कर भूल जाते हैं, लेकिन इन घरेलू दादी के नुख्सों के बाद भी अगर आपका सर्दी- जुकाम ठीक नहीं होता तो हो सकता है कि आपका सर्दी जुकाम साइनस बन गया हो। ऐसे में आपको बिना देर करे तुंरत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।