Veteran socialist George Fernandes, who was the defence minister in the Atal Bihari Vajpayee government, passed away following a prolonged illness. He was 88 and was suffering from Alzheimer's disease, which had forced him out of the public eye for last many years, and had recently contracted swine flu, she said, adding that he died at his home in Delhi. Watch the video to know all about the medical condition- Alzheimer. Symptoms and prevention.
पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद 88 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया। फर्नांडिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे, वो अल्जाइमर नाम की बीमारी से परेशान थे। अल्जाइमर डिमेंशिया का ही एक रूप है, जिसका असर याददाश्त पर होता है। यह भी बताया जा रहा है कि उन्हें स्वाइन फ्लू भी था। काफी लंबे समय से वो सार्वजनिक जीवन से दूर थे।अल्जाइमर एक न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारी है जिसमें व्यक्ति की दिमागी हालत कमजोर होने लगती है। ये बीमारी मस्तिष्क कोशिकाओं के लगातार नुकसान के कारण होती है। आइये जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय.....