India have been absolutely clinical and has already clinched the series, taking an unassailable 3-0 lead in the ODI series. India have been quite ruthless and have exposed New Zealand at every given opportunity. This is the first time in almost a decade that India have won a series in New Zealand. With the series already wrapped up, the Men in Blue has a chance to look ahead, India will be giving chances to its fringe players who have been sitting on the bench.
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। अब बाकी बचे दो मैच में टीम इंडिया के पास अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है, जिसमें ज्यादातर युवा खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट आगामी वनडे विश्व कप से पहले अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाकर एक तगड़ा बैकअप प्लान रखना चाहेगी। भारत अब ऐसी स्थिति में है कि वह सीनीयर खिलाड़ियों को आराम देकर दौरे पर गए युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। जिसमें शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज प्रमुख हैं।
#IndiaVsNewZealand 4thODI #ShubhmanGill #MohammedSiraj