India have been absolutely clinical and has already clinched the series, taking an unassailable 3-0 lead in the ODI series. India have been quite ruthless and have exposed New Zealand at every given opportunity. This is the first time in almost a decade that India have won a series in New Zealand. The next two ODIs will be the perfect chance for these players to prove and earn themselves a spot in the World Cup squad.
चौथे वनडे के लिए हैमिल्टन में टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास किया है, विराट कोहली बाकी बचे मैचों में टीम का सदस्य नहीं होंगे, वहीं चोट के कारण धोनी के भी चौथे वनडे में खेलने की उम्मीद कम है, आपको बता दे, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इससे पहले भारत ने साल 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-1 से वनडे सीरीज जीती थी
#IndiaVsNewZealand #4thODI #Indianteam #MatchPreview