IND vs NZ 4th ODI: Sourav Ganguly wants Shubman Gill to play in upcoming ODI's | वनइंडिया हिंदी

Views 75

Former Indian Captain Sourav Ganguly reckons that India's under-19 World Cup star, Shubman Gill should make his debut in the remaining two ODI matches against New Zealand. Ganguly's comment came few hours after India's comprehensive seven-wicket win over Kane Williamson's men in the third ODI at the Bay Oval which helped the Men in Blue take an unassailable 3-0 lead in the series.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बचे हुए दो वनडे में अंडर 19 वर्ल्ड कप के हीरो शुभमन गिल को खिलाए जाने की वकालत की है। तीसरा वनडे सात विकेट से जीतने के बाद सौरव गांगुली का यह कमेंट आया। भारत ने बे ओवल में न्यूजीलैंड को आसानी से 7 विकेट से हरा कर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है, जबकि सीरीज के दो मैच अभी शेष हैं, गांगुली ने कहा, शुभमन गिल को बचे हुए दो मैचों में खिलाना चाहिए। अंडर 19 वर्ल्ड कप के स्टार शुभमन को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

#INDvsNZ4thODI #SauravGanguly #ShubmanGill

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS