The fourth ODI between New Zealand and India in Hamilton will mark a special '200' for a man who's often the synonym for double hundreds in ODI cricket. In Virat Kohli's absence, Rohit Sharma will lead India in what will be his 200th ODI in Indian colours, 215 Sixes for Rohit in ODIs - the joint most for an Indian player alongside MS Dhoni. Rohit has taken 183 innings to hit 215 maximums compared to 259 innings for Dhoni.
#INDvsNZ4thODI #RohitSharma #MSDhoni
इस सीरीज के चौथे मुकाबले में अपनी कप्तानी में मैदान में उतरते ही रोहित सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी वाली खास एलीट लिस्ट में प्रवेश कर लेंगे। दरअसल ये रोहित शर्मा का 200वां वनडे मुकाबला होगा और इसके चलते वो 200 वनडे मैच खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे, रोहित सबसे ज्यादा छक्का मारने के मामले में धोनी के 215 छक्कों की बराबरी की थी। ऐसे में अगर रोहित एक और सिक्स इस मैच में जड़ देते हैं तो वो सबसे ज्यादा छक्का मारने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे।