मंगलवार से लैक्मे फैशन वीक स्टार्ट हो गया है। पहले दिन करण जौहर और तब्बू रैंप करते नजर आए दूसरे दिन यामी गौतम ने रैंप वॉक किया लेकिन इस दौरान एक हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, रैंप वॉक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यामी रैंप वॉक करती हैं लेकिन तभी अचानक उनका गाउन सैंडल में फंस जाता है और उनके कदम लड़खड़ा जाते हैं। हालांकि इस वक्त यामी ने खुद को अच्छे से संभाल लिया। इसके साथ ही यामी मु्स्कुराते हुए आगे बढ़ीं जो काबिले तारीफ है।