4 dead after an explosion in a cracker factory in Banda
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार देर शाम एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाका होने से 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि विस्फ़ोट इतना भयानक था कि आसपास की दो दुकानों की छत भी गिर गई और घर भी हिल गए। जिस फैक्ट्री में धमाका हुआ, उसकी छत भी गिर गई और कई लोग मलबे में दब गए।
हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद रेस्क्यू शूरू हुआ जो सारी रात जारी रहा।