लव ज़िहाद पीड़िता बोली- मैं हिन्दू थी, हिन्दू हूं और हिन्दू ही रहूंगी

Views 19

Love Jihad Victim says- I was Hindu, I am Hindu and Hindus will remain

बाड़मेर। राजस्थान के बॉर्डर इलाके में लव जिहाद गूंज रहा है। यहां की एक हिन्दू लड़की ने कश्मीरी युवक कई संगीन आरोप लगाए हैं। आरोप ये हैं कि युवक के साथ निकाह के बाद
उसका परिवर्तन करवा दिया गया। नमाज पढ़ने और गोमांश खाने के लिए मजबूर करने के साथ ही मना करने पर मारपीट की गई। कई महीनों तक लापता रहने के बाद अचानक बाड़मेर लौटी युवती ने पुलिस के सामने लव लिहाद का खुलासा किया है।

दरसअल, 16 मार्च 2018 को राजस्थान के बाड़मेर शहर की एक युवती अपनी बड़ौदा में रहने वाली भुआ के पास जाने के लिए घर रवाना हुई थी। लेकिन, अहमदाबाद से ही लापता हो गई और वहाँ से कश्मीर पहुँच गई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS