OM Prakash Rajbhar alleged that BJP may incite riot on 21 Feb
बलिया। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बलिया जनपद के घोघा चट्टी पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमेरिकी खुफिया एजेंसी का हवाला देते हुए दावा किया कि बीजेपी 21 तारीख को दंगा करा सकती है। अयोध्या और कुम्भ में बाबाओं के चीलम पीने पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि जब गांजा पर प्रतिबंध है तो बाबाओं तक गांजा कैसे पहुंच रहा है? वहीं राम मंदिर निर्माण में सहयोग की शर्त रखते हुए कहा कि राम मंदिर बनना चाहिए पर मंदिर का पुजारी सभी जातियों के आबादी के हिसाब से बने तब...