पीएम मोदी ने जम्मू से कांग्रेस पर हमला बोला तो पटना से राहुल गांधी ने पलटवार किया. पटना के गांधी मैदान में राहुल गांधी ने रैली की. राहुल की रैली में बिहार गठबंधन के बड़े नेता शामिल हुए. राहुल ने कहा कि किसानों के साथ पीएम मोदी ने क्रूर मजाक किया. राहुल ने नोटबंदी से लेकर राफेल तक मोदी सरकार को घेरा. राहुल की रैली में तेजस्वी यादव, जीतनराम मांझी, शरद यादव समेत बिहार में कांग्रेस के साथी दलों के बड़े नेता शामिल हुए.