चिटफंड घोटालों (Chitfund Scam) के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) से पूछताछ की सीबीआई (CBI) की कोशिश के खिलाफ रविवार रात से धरने पर बैठीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) और केंद्र सरकार (Central Government) के बीच जबर्दस्त टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा है कि केंद्र सरकार ने 'संविधान और संघीय ढांचे की भावना का गला घोंट दिया। इस बीच, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर ममता के समर्थन में उतर आई हैं।'
https://www.livehindustan.com/live-blog/mamta-banerjee-protest-live-updates-against-cbi-and-central-government-west-bengal-cm-on-dharna-cbi-will-go-to-supreme-court-2391287.html