Rahul Gandhi's Twitter outlay for this year's Budget surpassed that of PM Modi's. Rahul's tweets on the 2019 Budget received the most retweets at 12,800. The top Budget tweet shared by PM Modi and the PMO stood at fourth and fifth positions, respectively.The Congress president had slammed the Modi government's Rs 6,000 income support to marginal farmers in his tweet.
चुनाव से पहले पेश हुए मोदी सरकार के अंतरिम बजट ने ट्विटर पर जमकर सुर्खियां बटोरीं. बजट को लेकर चली इस बहस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाजी मारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पीछे छोड़ दिया. किसानों को 6000 रुपये प्रति सालाना वाली स्कीम की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने जो ट्वीट किया, उसे करीब 13000 बार ट्वीट किया गया. जबकि नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया ट्वीट नंबर 4, पीएमओ द्वारा किया गया ट्वीट नंबर 5 पर रहा.देखें वीडियो
#RahulGandhi #Twitter #No1