Kiwis finished on 219/6 after Rohit Sharma won the toss and decided to have a bowl on this wicket. Kuldeep Yadav has been rested and Krunal Pandya has joined him as the spin partner. The wicket looks like a belter here.The wicket looks to have eased out further and the pace has improved and that could be just how Rohit and Dhawan would want the wicket to play. India will need 220 runs to win the opening T20I.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया । वहीं न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने इसके जवाब में आतिशी शुरुआत की और 20 ओर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए । सेफर्ड ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली। अब देखना होगा टीम इंडिया इसका किस तरह से जवाब देती है।
#IndvsNZ #1stT20I #NewZealandTeam