Lok Sabha Election 2019, During the election preparation Central Government along with the States introducing various Plans to attract maximum Vote Banks. In the video, we have disclosed the Specific plans of various states government to attract maximum Voters.
#Loksabhaelection2019 #Stategovernment #Votebanks
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले चुनावी मौसम में वोटरों को लुभाने की अनोखी तरकीब सामने आई है । इस तरकीब के मुताबिक, केंद्र सरकार से लेकर असम सरकार और अलग अलग राज्य के सरकारों ने वोटरों के लिए नई सौगात लेकर आए है । बता दें कि राज्य सरकार कहीं नई नवेली दुल्हनों को एक तोला सोना दे रही है तो वहीं बेरोजगारी भत्ते से रिझाने लगी है ।