Don't says 'Modi Murdabad', says Rahul Gandhi to Congress worker. Congress president Rahul Gandhi, who famously walked up to Prime Minister Narendra Modi in Lok Sabha and hugged him, advised his partymen on Wednesday never to use the word ‘murdabad’ against his political adversary. Watch Video
#RahulGandhi #Modi #Congress #PriyankaGandhi #ModiMurdabad
राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ता को मोदी मुर्दाबाद नारे लगाने से रोका | संसद में पीएम नरेंद्र मोदी को गले लगाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है कि वे 'मोदी मुर्दाबाद' के नारे ना लगाएं। उन्होंने कहा कि राफेल मुद्दे के बाद प्रधानमंत्री 'हताश' नजर आते हैं। दरअसल ओडिशा में जनसभा के दौरान जब गांधी ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया तब कांग्रेस कार्यकर्ता एक सुर में 'मुर्दाबाद' चिल्लाने लगे। इस पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ये शब्द (मुर्दाबाद) भाजपा/आरएसएस के लोग इस्तेमाल करते हैं।