हाय दोस्तों आज में आपके लिए ले कर आया हूँ,दाजिलिंग की हसीन बदियों से चाय बगान का बिडीयो । दार्जीलिग भारत के एक राज्य बंगाल के स्थित है। ये पहाड़ी इलाका है, इसी इलाके में अधिकतर चाय की खेती की जाती है। ये एक हिल स्टेशन भी है। यँहा सर्दियो में बर्फबारी खूब होती है। हे एक भारत का बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है।यँहा सालो भर पर्यटक का आना जाना लगा रहता है।
आप देख रहे है आपका अपना channel SCM YATRA दोस्तों में ऐसे हे वीडियो लता रहता हुँ और में ऎसे वीडियो बनाता हु जो हमारी धर्म और संस्कृति से जुड़ा हो एंव मानसिक शांति मिलती हो,चाहे कोई मंदिर हो या कोई ऐसा प्राकृतिक स्थल जिसे देख हमारी मन को असीम शांति मिलती हो,और जो लोग इन जगहों में कभी नहीं गए हो हमारे चैनल के माध्यम से उन जगह को देख सके और उन मंदिरो का दर्शन भी कर सके।
आज के लिए इतना ही अगले बार एक नई जगह के वीडियो के साथ हाजिर होऊँगा तबतक के लिए बाय बाय,जय श्री राम,जय हिन्द।