Ish Sodhi long hop and Rohit has dragged it over to deep mid-wicket just perfectly. Not a great way to depart but the captain has done his job and put India on course for a win. The perfect platform has been set for the rest of the batting order
भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा आउट, ऑकलैंड में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने विस्फोटक अंदाज में पारी की शुरुआत की। पहले विकेट के लिए शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 79 रन जोड़ने का काम किया। इस दौरान रोहित ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। रोहित को सोढ़ी ने 50 के स्कोर पर पवेलियन भेज भारत को पहला झटका दिया।
#IndvsNZ #2ndT20I #TeamIndia #RohitSharma #IshSodhi