Md Khaleel concedes a boundary off the final ball and NZ have raced along to 212 in their 20 overs. Colin Munro and Tim Seifert set the platform, de Grandhomme carried on the momentum and Mitchell and Taylor provided the final kick. New Zealand will be the happier side at the break, India have their task cut out
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड को टिम सेफर्ट और कॉलिन मुनरो ने धमाकेदार शुरुआत दिलाने का काम किया। पहले विकेट के लिए दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई। सेफर्ट को 43 के स्कोर पर धोनी ने कुलदीप के गेंद पर स्टंप आउट कर पवेलियन भेजने का काम किया। इसके बाद कॉलिन मुनरो ने अपना 9वां अर्धशतक पूरा किया।
#IndvsNZ #3rdT20I #NewZealandscores213