New Zealand beat India by 4 runs in a thrilling finish in the third and final T20I at Seddon Park in Hamilton to win the series 2-1. From MS Dhoni’s super speed stumping to India losing by just four runs, Indian fans have seen it all; however, a thing that has been fuming everyone is the last over.Dinesh Karthik and Krunal Pandya were trying to score big runs in every ball to help India win, however, a small mistake did lead to the team losing the series.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेमिलटन में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में मेजबानों ने भारत को 4 रनों से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। आखिरी ओवर में भारत को 16 रनों की जरूरत थी, लेकिन भारतीय टीम 11 रन ही बना पाई। भारत के लिए इस मैच में हार के मुजरिम दिनेश कार्तिक बने, आखिरी ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने दो रन लिए। इसके बाद भारत को 5 गेंदों पर 14 रनों की जरूरत थी। अगली गेंद कार्तिक ने डॉट की और जब तीसरी गेंद को उन्होंने लॉन्ग ऑन की दिशा में मारा तो वो रन भागे ही नहीं। कार्तिक ने यह रन शायद इसलिए नहीं लिया क्योंकि वो मैच जिताने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेना चाहते थे, लेकिन इसी जिम्मेदारी के चक्कर में भारत को हर का सामना करना पड़ा।
#IndvsNZ #3rdT20I #DineshKarthik #KrunalPandya