कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे पर इंडिया न्यूज़ की बड़ी कवरेज जारी है. थोड़ी देर में प्रियंका गांधी लखनऊ के लिए रवाना होंगी. प्रियंका अब से थोड़ी देर पहले अपने भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंची, लखनऊ में प्रियंका के रोड शो से पहले कार्यकर्ता जोश में हैं. एयरपोर्ट से लेकर प्रदेश कांग्रेस ऑफिस तक के रास्ते को पोस्टर और होर्डिंग से पाट दिया गया है. प्रियंका गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी औऱ ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रोड शो करेंगे. इनका रोड शो करीब 15 किलोमीटर लंबा होगा.