A woman took extreme step in Hardoi
हरदोई। यूपी में हरदोई की शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला आवास विकास कालोनी में एक विवाहिता का शव घर के अंदर साड़ी से लटकता मिला। वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थीं। मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मुहल्ला आवास विकास कालोनी निवासी कंचनलता (38) पत्नी नरेंद्र टड़ियावां थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी। पति ने बताया कि दोपहर घर पर कोई नहीं था। इसी बीच कंचनलता ने कमरे में साड़ी से फांसी लगा ली।