इन दिनों यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में बायोपिक का सीजन चल रहा है। अब तक कई बड़ी हस्तियों पर फिल्म बनाई जा चुकी है और इन बायोपिक्स को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स दिया जाता है। जल्द ही एक अन्य बायोपिक भी रिलीज होने वाली है, जो पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित होगी। इस बात की पुष्टि तो हो चुकी है कि फिल्म में नरेन्द्र मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभाने वाले हैं, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि बाकी के किरदार कौन निभाने वाला है।
https://www.bhaskarhindi.com/news/in-modis-biopic-berkha-bisht-is-his-wifes-role-59810