businessman two sons kidnapped at gunpoint from school bus
सतना। मध्यप्रदेश में एक व्यापारी के दो जुड़वां बेटों का दिनदहाड़े अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बंदूक की नोक पर वारदात को अंजाम दिया गया है। मंगलवार दोपहर को हुई इस घटना के बाद से पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई है, मगर अभी तक बच्चों का अपहरण करने वालों का पता नहीं चल पाया है।
सतना एएसपी गौतम सोलंकी के अनुसार दो बच्चों के अपहरण की सूचना पर सभी थानाधिकारियों को अलर्ट किया गया है। घटना सतना के नायगांव थाना इलाके के सदगुरु सेवा ट्रस्ट के एसपीएस स्कूल कैम्पस के अंदर की बताई जा रही है। फिलहाल घटना की पुष्टि करने के साथ ही नाकाबंदी करवाई गई है।