Varanasi's Sampurnanand Sanskrit University witnessed a unique cricket match on Tuesday with Dhoti-Kurta clad players giving their best in the middle along with commentary in Sanskrit.The match was organised on the occasion of the platinum jubilee celebrations of the university. The one-of-a-kind match was indeed a crowd puller as the ball-by-ball live commentary mesmerised everyone present at the university campus ground.
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मंगलवार को अनोखा क्रिकेट मैच खेला गया। मैच में सभी खिलाड़ियों ने धोती-कुर्ता पहनकर बैटिंग-बॉलिंग की। खेल के दौरान संस्कृत में कॉमेंट्री ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, मौका था सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्रार्थ महाविद्यालय के डायमंड जुबली वर्ष में प्रवेश करने के दौरान संस्कृत क्रिकेट स्पर्धा का, इस एक दिवसीय मैच में पांच महाविद्यालय की टीमें हिस्सा ले रही हैं। मैच आठ-आठ ओवर का खेला जाता है। विजेता और उप विजेता को शास्त्रार्थ महाविद्यालय की ओर से सर्टीफिकेट दिए जाते हैं।
#DhotiKurta #CricketMatch #SanskritCommentary #SampurnanandSanskritUniversity