Former Indian cricketer Gautam Gambhir, said that enough is enough and that conversations have to be in a battle ground. Gambhir’s former opening partner Virender Sehwag also expressed his condolences over the death of security personnel saying no words are enough to describe the pain. In a tweet, he said, Really pained by the cowardly attack on our CRPF in J&K in which our brave men have been martyred. No words are enough to describe the pain. I wish a speedy recovery to those injured.
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के साथ वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सहवाग ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर शहीद जवानों के परिवार वालों के लिए अपना दुख प्रकट किया.जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान को खुली चुनौती दी है. इस हमले से आहत गंभीर ने कहा है कि पाकिस्तान समर्थित इस आंतवादी हमले की भारत को मूंहतोड़ जवाब देना चाहिए.
#Pulwama #VirenderSehwag #GautamGambhir #PulwamaIED