pulwama attack martyr ramesh yadav family demands 1.5 crore compensation from yogi government
वाराणसी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए यूपी के जवानों के प्रत्येक परिजनों को योगी सरकार ने 25 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। हालांकि, इस मुआवजे के एलान के बाद वाराणसी के रहने वाले शहीद रमेश यादव के परिजनों में रोष व्याप्त है।शहीद के पिता श्याम नारायण यादव और उनके बड़े भाई सभाजीत यादव ने मुआवजे पर असहमति जताते हुए कहा है कि यूपी सरकार ने जो मुआवजे का एलान किया है, हम उससे संतुष्ट नहीं हैं। पिता और भाई ने कहा है कि हमे मुआवजे में 1.5 करोड़ रुपए मिलना चाहिए और साथ ही बड़े भाई सभाजीत ने कहा है कि जब तक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं आएंगे तब तक शहीद रमेश यादव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।