South African pacer Dale Steyn breaks legendary Kapil Dev's record | वनइंडिया हिंदी

Views 148

Veteran South African pacer Dale Steyn has been one of the most lethal bowlers in Test cricket for the past decade. On Thursday, the 35-year-old added another feather to his illustrious career as he broke the legendary Kapil Dev's record with a brilliant 4-wicket haul in the first Test between South Africa and Sri Lanka in Kingsmead, Durban.

#DaleSteyn #KapilDev #Testcricket

दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज डेल स्टेन ने श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन 4 विकेट लेकर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्टेन ने कपिल देव के 434 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उनके अब 92 टेस्ट में 437 विकेट हो गए हैं. वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ संयुक्त रूप से 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्रॉड के 126 टेस्ट में 437 विकेट हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS