A special POCSO court in Muzaffarpur has ordered CBI probe against Bihar CM Nitish Kumar in connection with the Muzaffarpur shelter home rape case. CBI is probing this case.Along with Nitish Kumar, a probe has been ordered against Muzzaffarpur district magistrate Dharmendra Singh and principal secretary of Social Welfare Atul Prasad.
#MuzaffarpurCase #ShelterHome #NitishKumar
बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न केस से जुड़े एक मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं. विशेष पॉक्सो कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यरो (सीबीआई) के पटना एसपी को जांच के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने नीतीश कुमार के साथ ही समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल प्रसाद और तत्कालीन डीएम धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं.