सिवान के गोरिया कोठी में तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप वैन की आमने सामने की टक्कर हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 8 लोग घायल हैं. सभी घायलों को पीएमसीएच भेज दिया गया है. पिकअप वैन पर सवार सभी लोग तिलक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रक पर चावल लोड था और ड्राइवर नशे में था. हादसे की सूनचा मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.