पीएम मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं. पीएम बिहार को पटना मेट्रो समेत 33 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही पीएम बरौनी में करीब एक दर्जन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. यही नहीं कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे। इसके लिए बरौनी में समारोह का आयोजन किया गया है. पीएम बरौनी से रिमोट से पटना मेट्रो की भी आधारशिला रखेंगे. कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन और सीएम नीतीश कुमार भी शामिल रहेंगे.