Pulwama Colen : Kashmir Civilians Reaction on Adil Ahmad Dar death,. In the Kakapora village of Pulwama district of south Kashmir, the photograph of AK-47 on the wall of Adil Dar's house has been stuck. The surrounding people are gathered to express their sentiments towards the family. This place is not far away from where Adil Dar had collided with an explosive-laden vehicle in the CRPF bus, in which 40 jawans were martyred. There are also many people who are saying 'Mubarak' to them. This village has already been a stronghold of terrorist activities
पुलवामा हमले के हमलावर आदिल अहमद डार के पिता को क्यो दी जा रहीं है बधाई | दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में काकापोरा गांव में आदिल डार के घर की दीवार पर एके 47 के साथ उसकी तस्वीर चस्पा है. आसपास के लोग परिवार के प्रति संवेदना जताने के लिए वहां एकत्रित हैं. यह जगह वहां से ज्यादा दूर नहीं है, जहां आदिल डार ने विस्फोटक से लदी गाड़ी से सीआरपीएफ की बस में टक्कर मारी थी जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इनमें कई ऐसे लोग भी हैं जो उन्हें 'मुबारक' बोल रहे हैं. यह गांव पहले से आतंकी गतिविधियों का गढ़ रहा है.
#Pulwama #PulwamaColen #PulwamaAdilAhmadDar #AdilAhmadDarFather #AdilAhmadDarFamily