Recently, online portal Cobrapost carried out a sting operation named 'Operation Karaoke' where their reporters posed as representatives from a public relations company and meet actors, singers, dancers and TV stars through their managers to allegedly strike a deal ahead of the upcoming Lok Sabha elections. Watch this video to know more!!!
कोबरा पोस्ट ने बॉलीवुड हस्तियों पर एक स्टिंग ऑपरेशन किया जिसके तहत उन्हें राजनीतिक पार्टियों के हित में ट्वीट करने को कहा गया। लगभग हर सितारा इस झांसे में आ गया और पैसे लेने को तैयार था। इतना ही नहीं, दिलचस्प ये है कि इन सितारों ने पैसे सफेद के बदले, काला धन लेने से भी गुरेज नहीं किया।
#Cobrapost #OperationKaraoke