पुलवामा हमले के बाद पूरी दुनिया एक-एक करके उसकी निंदा कर रही है और भारत के साथ खड़ी है. इस बीच भारत की कूटनीति की एक और जीत हुई है. पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए भारत को फ्रांस का साथ मिला है. अब फ्रांस मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए UN में प्रस्ताव लाएगा. जिसका समर्थन अमेरिका और इंग्लैंड करेंगे. तो अब साफ है कि मसूद अजहर पर शिकंजा कसता जाएगा और पाकिस्तान को आज नहीं तो कल उस पर कार्रवाई करनी ही पड़ेगी.